बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन का दूसरा सत्र भी हंगामेदार रहा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा, सीएम नीतीश और डेप्युटी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि “बिहार को हिम्मत वाला दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए, अचेत अवस्था में रहने वाला नहीं”। भाजपा ने तो इनको ( नीतीश कुमार ) को हाईजेक कर लिया है। और इनके तीन-चार खास लोगों ने भी भाजपा से हाथ मिला लिया है। तेजस्वी यादव ने आगे हमला करते हुए कहा कि इनको कहीं भी किसी मीटिंग में बोलने और शामिल होने नहीं दिया जाता है। अमित शाह को भी इनपर भरोसा नहीं रहा।
इसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने तो आपके साथ भी सरकार चलाई तब आप भी सीएम नीतीश को हाईजेक करने की कोशिश की लेकिन कहां, कर पाए। नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वतंत्र होकर कोई भी फैसला लेते हैं, इनको कोई हाइजेक नहीं कर सकता। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 20 साल और केंद्र में 11 साल ने इसकी सरकार है, लेकिन क्या हो रहा है सभी जानते हैं। वहीँ, उन्होंने कहा कि अमित शाह ने भी कहा है कि चुनाव तक सिर्फ का नेतृत्व रहेगा, उसके बाद हमलोग मुख्यमंत्री तय करेंगे।
इसी दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खड़े होकर कहा कि जो आप खटारा कह रहे हैं, तो आपके पिताजी ने ही तो पूरे बिहार को लूटकर खटारा बना दिया। जिसके बाद में बहुत मुश्किल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फूल स्पीड में काम कर के विकास किया। उसके बाद तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम दोनों आमने सामने हो गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पेपर लीक में नंबर वन है, इसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खड़ेहोकर आपत्ति जताई तो दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई।