नवादा : नगर थाना से कुछ कदम दूर निवंधन कार्यालय के पास कंप्यूटर दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से 2 लाख 30 हजार रुपए की चोरी कर ली गयी। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं। पहले युवक ने डिक्की खोलने का प्रयास किया। असफल होने पर दूसरे युवक ने कुछ ही सेकेंड में डिक्की तोड़कर रुपए चुरा सफेद रंग के अपाची बाइक से फरार हो गये।
पीड़ित शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भूमि रजिस्ट्रेशन के चालान जमा कराने राशि बैंक में जमा कराने जा रहे थे। कुछ काम से बाइक लगा बातें कर रहे थे। वापस बाइक के पास आते ही डिक्की खुला देख होश उड़ गये। तत्काल घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है।
बता दें इस प्रकार की घटना नगर में आम हो गयी है। अब लोग इस प्रकार की खबरों पर ध्यान देना तक उचित नहीं समझते। कारण स्पष्ट है प्रतिदिन कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेती है।
भईया जी की रिपोर्ट