नवादा : अकबरपुर पुलिस ने बाजार के नजामा मुहल्ले में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास में लगे दोनों समुदायों के नाबालिग समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि कांड संख्या 349 /25 के प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद वसीम अकरम पिता जैनुल अब्बाउद्दीन ग्राम अकबरपुर एवं विधि विरुद्ध बालक गोरे कुमार पिता उमेश चौधरी ग्राम पचरूखी दोनों थाना अकबरपुर को गिरफ्तार करन्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि दोनों के द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से आपस में झगड़ा किया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
भईया जी की रिपोर्ट