नवादा : वारिसलीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बगीचा में चल रहे बहुत बड़े शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 1200 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 105 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कांधा तथा कोचगाँव के बीच बगीचा में शराब भट्ठी का संचालन हो रहा है।
सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। एसपी अभिनव धीमान के दिशा निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई विजय कुमार तिवारी तथा पीटीसी लोकेश कुमार के अलावा पुलिस जवान को शामिल कर कार्रवाई का आदेश दिया गया। छापेमारी टीम ने उक्त स्थान की तलाशी लिया।
तलाशी के क्रम में कई ड्रम में तैयार 1200 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट करते हुए 105 लीटर महुआ निर्मित शराब को जब्त किया , जिसे थाना लाकर जांच के लिए नवादा भेजा गया है। थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि पुलिस को आते देख शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को चिन्हित करते हुए नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट