नवादा : जिले का एक विधायक ऐसा भी हैं ,जिन्होंने समाजसेवा और क्षेत्र में विकास का नया पहचान दिया है। जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं गोविंदपुर विधानसभा के राजद विधायक मोहम्मद कामरान की। मोहम्मद कामरान अपने क्षेत्र में विकास को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। महज 05 वर्ष के अपने कार्यकाल में वे किसी न किसी अच्छे कार्यों के लिए चर्चा में रहे हैं। विधानसभा 2020 के चुनाव में जिले के गोविंदपुर से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से जीतकर विधायक बनते हैं और खुद को विधायक न कहा कर सेवक कहलाना पसंद किया। उन्होंने अपने सोशल साईट से लेकर सब जगह खुद को सेवक ही बताया। ईतना हीं नहीं राजद विधायक मोहम्मद कामरान सूबे में उस वक्त भी सुर्खियों में रहे , जब उन्होंने गोल्डन गेट वाला सरकारी बंगला जनता के नाम कर दिया था।
उन्होंने अपने सरकारी बंगला में विधायक आवास न लिखाकर जनता आवास गोविंदपुर विधानसभा लिखवाया और जिले वासियों के लिए खोल दिया,जहां ठहरने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की। उनके इस कदम की जिला हीं नहीं राज्य के लोगों ने काफी सराहना किया। कामरान जिले की गोविंदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। मो.कामरान सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा में हैं ,कि वे अपने 05 साल के कार्यकाल में विधायक का जो वेतन मिला वह भी क्षेत्र की जनता के हित में खर्च किया। गोविंदपुर विधानसभा मानों एक परिवार का बपौती विधायक माना जाता था और वहां से कौशल यादव ,उनकी पत्नी ,उनकी मां और उनके पिता चुनाव जीतते रहे थे।
लेकिन विकास कार्यों से महरूम इस विधानसभा के लोगों ने वर्ष 2020 में इस परिवार को नकार कर अल्पसंख्क समाज के मोहम्मद कामरान को अपना नेता माना और जीत दिलाया। कामरान ने अपने वायदों से बढ़कर क्षेत्र में काम किया और सुर्खियों में हैं। गोविंदपुर विधानसभा मूलभूत सुविधाओं से महरूम था ,आज महज 05 वर्षों में गुलजार हो गया। विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए दो पावर सब-स्टेशन बनाया और बिजली व्यवस्था सुदृढ़ किया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पतालों में चिकित्सकों की पदस्थापना एंबुलेंस व्यवस्था, दवा और इलाज सुचारू रूप से करवाकर क्षेत्र में 30 वेड का नया मॉडल अस्पताल बनवाने में योगदान दिया।
गलियां एवं सड़कें पक्की करवाकर ,सामुदायिक भवन, सिंचाई के लिए रजाईन पईन की खुदाई, पर्यटक के क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास खासकर गोविंदपुर अंतर्गत ककोलत जलप्रपात को चमचता लक्जरी पर्यटक स्थल बनवाना आदि कार्य तो चर्चा में है हीं, अपने मतदाताओं के लिए गांव का रास्ता बनाने की जमीन अपने पैसों से खरीदी और पक्की रास्ता बनवाया। शादी, श्राद्धकर्म के साथ -साथ घटना या दुर्घटना में भी वे खुद के पैसे से लोगों को आर्थिक मदद कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के रामनवमी, दशहरा या मुहर्रम अथवा बकरीद हरवक्त समाजसेवा करते दिखे।
न नेता वाला रुतबा और न तड़क-भड़क न ही दिखावा
सादगी व विनम्रता के साथ लोगों से मिलना इनको औरों से अलग करता है। ट्राउजर और टीशर्ट तथा हवाई चप्पल में हीं कार्यक्रमों में शामिल होना, बिना किसी माध्यम के लोगों से मिलना और बिना किसी ठीकेदार से विभिन्न विकास कार्यों में कमीशन लेना जो इन्हें खास बना रहा है। आज मोहम्मद कामरान का नाम गोविंदपुर की जनता अदब से लेती है। जनता बोलती है कि पहले विधायक और विकास दिखते नहीं थे अब इस 05 वर्षों में क्या होता है विकास और कैसा होना चाहिए विधायक यह समझ में लोगों को आया।
भईया जी की रिपोर्ट