नवादा : पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने पुलिस केंद्र में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर “जीविका दीदी की रसोई” का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जीविका दीदियों की पहल की सराहना की और कहा कि दीदी की रसोई के माध्यम से प्रशिक्षणरत जवानों को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह पहल पुलिस जवानों के प्रशिक्षण के दौरान अत्यंत सुविधाजनक सिद्ध हो रही है। इससे पूर्व, कार्यक्रम के स्वागत भाषण में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई में पौष्टिक, सुपाच्य एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। इस प्रकार की संस्थागत साझेदारी, जीविका दीदियों के लिए आजीविका के नए अवसर सृजित कर रही है।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केंद्र नवादा मनोज कुमार, परिचारी उपस्कर शाखा प्रभारी गणेश कुमार, जीविका के गैर कृषि प्रबंधक टुनटुन कुमार साह, संचार प्रबंधक राजीव रंजन, युवा पेशेवर अभिषेक कुमार, जीविका राज्य कार्यालय से राहुल साहु एवं जया मिंज, नवादा सदर की प्रखंड परियोजना प्रबंधक रौनक कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक राकेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक गौतम कुमार, रिंकू कुमारी एवं सुश्री प्रीति कुमारी, गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की दीदियाँ एवं कैडरगण उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट