नवादा : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शम्भु शरण पाण्डेय ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत प्रथम अपील की सुनवाई की। कुल 16 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 03 मामलों का निष्पादन कर दिया गया। प्रस्तुत परिवादों में मीना देवी, ग्राम-मुरलाचक, प्रखंड-वारिसलीगंज द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं, सिम्पी कुमारी, पोस्ट-अंधरवारी, थाना-रजौली द्वारा बैंक लोन से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किया गया।
प्रकरणों में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जांचोपरांत प्रथम अपीलीय प्राधिकार के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके आलोक में आज दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई हुई और शिकायतों का समाधान कर दिया गया। अन्य मामलों में उपस्थित परिवादियों की बातों को गंभीरता से सुना गया एवं उनके द्वारा दायर परिवादों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित लोक प्राधिकार को आवश्यक निर्देश दिया।
भईया जी की रिपोर्ट