अपने ही बेटों की प्रताड़ना से तंग आकर पटना से सटे बाढ़ में एक बुजूर्ग दंपति ने जान देने की नीयत से एक साथ गंगा नदी छलांग लगा दी। इस घटना में महिला गंगा में डूब गई, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को बचा लिया गया। बुजुर्ग दंपती के गंगा नदी में छलांग लगाने के बाद आसपास स्नान कर रहे लोग दोनों को बचाने के लिए दौड़े और गंगा में कूदे। लेकिन महिला मानती देवी गंगा की तेज धारा में बह गईं। जबकि बुजुर्ग धीरज चौधरी को लोगों ने बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस वृद्ध को अस्पताल ले गई। घटना पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अलखनाथ घाट की है। वृद्ध धीरज चौधरी नालंदा जिले के पावापुरी के मोलदियार बीघा, कदमतर के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में धीरज चौधरी ने बताया कि उनके बेटे ने जमीन बेच दी। घर में दोनों पति-पत्नी को खाना नहीं देता था। इतना ही नहीं बेटा दोनों दंपति के साथ मारपीट भी करता है, इसलिए बेटे की प्रताड़ना से तंग आकार उन्होने पत्नी मालती देवी के साथ घर से भाग गए और अलखनाथ घाट पहुंच गये। अलखनाथ घाट पर पहुँचने के बाद दोनों एक साथ गंगा में कूद पड़े।गंगा की तेज धार में धीरज चौधरी की पत्नी बह गई।धीरज चौधरी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं। छोटे बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नही है और बड़ा बेटा उनके साथ मारपीट करता है। पहले भी मारपीट कर हाथ पैर तोड़ चुका है। वह चार दिन पहले घर से भागकर बाढ़ पहुंचे है और वह चार दिनों से भूखे है।
दंपति को बचाने वाले युवक मो॰ छोटू ने बताया कि सभी लोग मुकदर्शक बने हुए थे और दंपति तेज धारा में डूब रहे थे। उनको बहते देख वह नदी में कूद पड़ा और दंपति को पकड़कर किनारे लाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें देखकर एक वाले ने भी तत्परता दिखाई। दोनों के प्रयास से वृद्ध को बचा लिया गया, जबकि महिला डूब गई। वह अलखनाथ मंदिर के पास फल बेचते है। घटना के संबंध में एएसआई इन्द्रदेव यादव ने बताया कि दंपत्ति अलखनाथ घाट पर डूबने आए थे। पत्नी डूब गई और पति को बचा लिया गया है। यह नालंदा जिला के निवासी है। अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।