अरवल – सोन एवं पुनपुन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षापात होने के पूर्वानुमान के आलोक में जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव द्वारा पुनपुन तथा सोन नदी के कई घाटों का निरीक्षण किया गया। साथ ही विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, अरवल तथा आपदा संबंधी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बिहार मौसम सेवा केन्द्र द्वारा अगले तीन-चार दिनों तक सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्रो में अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसी स्थिति में संबंधित अंचल अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए बताया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बाढ़ की संभावना होने पर माईकिंग के माध्यम से लोगो को तुरंत सूचित किया जाय। बसावट क्षेत्रों में पानी फैलने की स्थिति में लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कार्रवाई की जाय। राहत शिविर एवं समुदायिक रसोई केन्द्र हेतु पूरी तैयारी रखने का भी निदेश दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया कि जानवर इत्यादि को सुरक्षित स्थानों पर रखे तथा किसी भी प्रकार की आपात की स्थिति में जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 06337-229494 एवं 8235230817 पर संपर्क कर यथाशीघ्र सूचित करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट