नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में छापामारी कर 275 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब परिवहन में शामिल दो बाइक जब्त कर लिया। कारोबारी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि थाना कांड संख्या 342/25 दिनांक 18/7/25 धारा 30( ए)/ 41 के प्राथमिकी अभियुक्त सतीश कुमार पिता उमेश यादव ग्राम नंदलाल बीघा थाना नेमदारगंज, विकास कुमार पिता राम चरित्र यादव ग्राम कोहाड़ी थाना कादिरगंज, सागर कुमार पिता जितेन्द्र राजवंशी ग्राम छमाइल थाना नेमदारगंज, दिलीप राजवंशी पिता काली राजवंशी ग्राम दुलम बीघा थाना अकबरपुर सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा दो मोटरसाइकिल से करीब दो सौ पचहत्तर लीटर (275) देसी महुआ शराब का परिवहन एवं क्रय विक्रय किया जा रहा था। सभी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट