कैमूर पहाड़ी पर वॉटरफॉल घूमने गई रोहतास की एक महिला सीओ के साथ लूटपाट और बदसलूकी की खबर है। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले में सूर्यपूरा प्रखंड की अंचलाधिकारी अपने एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल गई थी। इसी दौरान आसपास के ही कुछ बदमाशों ने निजी कार से जा रही महिला अंचलाधिकारी के साथ बदसलूकी की। जानकारी के अनुसार निजी कार से पहुंची महिला अंचलाधिकारी के साथ 7—8 की संख्या में रहे लफंगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उन्होंने महिला अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसी तरह महिला सीओ रहम की भीख मांगते हुए वहां से पैदल भागी। इस दौरान बदमाशों ने कार में रखा उनका मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया।
बताया जाता है कि बदमाशों ने रास्ते में उनकी कार को रोक लिया और छेड़छाड़ तथा बदसलूकी करने लगे। इस दौरान सीओ ने उनसे रहम की भीख मांगते हुए कहा कि प्लीज हमें जाने दें। लेकिन बदमाश नहीं माने। तब अंचलाधिकारी ने इसका विरोध किया तो सात आठ की संख्या में और बदमाश घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। इसबीच एक बदमाश ने सड़क पर सीओ की कार के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इस घटना का वीडियो उन लफंगों ने ही बनाया था जिसे अब वायरल किया गया है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने अंचलाधिकारी का मोबाइल और बैग छीनकर अंचलाधिकारी के सहयोगी मित्र और चालक के साथ मारपीट भी की। किसी तरह उनके चंगुल से निकलने के बाद अंचलाधिकारी ने दरिगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी है। रोहतास एसपी ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें से 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अंचलाधिकारी से छीना गया मोबाइल और पर्स भी बरामद कर लिया गया है।