नवादा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिल्की-ढिबरी गांव निवासी नीतीश कुमार की हत्या मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वैसे पुलिस ने मामले में दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस इस जुगत में है कि जल्द से जल्द हत्यारे तक पहुंचा जाए। 19 साल के नीतीश कुमार का शव पुलिस ने कुंभी गांव के समीप बधार से बरामद किया था। मामले में प्रेम प्रसंग की चर्चा हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने इस एंगल से भी जांच की कवायद को आगे बढ़ाया।
पुलिस नीतीश की कथित प्रेमिका सहित उसके पूरे परिवार से पूछताछ कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस के द्वारा गांव के अन्य व परिवार सहित दो लोगों को दूसरे जिला से लायी है। पुलिस की पूछताछ में प्रथम दृष्टया आया है कि हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। हत्या से जुड़े मामले में थाना क्षेत्र के समाय गांव से एक ही परिवार के कई महिला व पुरुष को हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। पुलिस मामले में तकनीकी एक्सपर्ट की मदद ले रही है।
12 जुलाई को दोस्त के नाम पर झांसा देकर घर से बुलाकर घटना काे दिया था अंजाम
15 जुलाई को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बधार से सड़ा गला अवस्था में एक शव मिला था। पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के मिल्की डिबरी गांव निवासी रामचंद्र रविदास के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई थी। नीतीश नगर के ही कॉलेज में इंटर का छात्र था, जो 12 जुलाई की रात से लापता था।
नीतीश के बड़े भाई सुमित कुमार ने प्रेम-प्रसंग में छोटे भाई नीतीश की हत्या की आशंका जताई थी। सुमित को मालूम था कि भाई का किसी लड़की से प्रेम था, इसी बीच 12 जुलाई को दोस्त के नाम पर झांसा देकर करीब 10 बजे रात को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। 14 जुलाई को नीतीश के पिता रामचंद्र रविदास ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें 12 जुलाई की रात करीब 10 बजे से किसी दोस्त से मिलने की बात बता कर घर से निकलने की बात बताया गया। जिसके बाद पूरी रात वह वापस नहीं लाैटा।
सुबह खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। नीतीश का मोबाइल बंद हाेने पर किसी अनहोनी की आशंका हुई और सूचना थाना को दी गई, 15 जुलाई को नीतीश का शव पुलिस ने बरामद किया। नीतीश के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड निकालकर पुलिस ने प्रेमिका सहित पूरे परिवार को उठा कर पूछताछ के लिए थाना लाई । पुलिस की जांच में कई और संदिग्ध को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
कहती है पुलिस
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि मामले में प्रेमिका और उनके स्वजन को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। इस हत्याकांड में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट