अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 25 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मजदूरी, आवास योजना, सहायता राशि, ऑनलाईन जमाबंदी, धमकी, भू समाधान, दाखिल खारिज, सर्वे, नल जल, कब्जा, समाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला परिवहन कार्यालय, खनन विभाग, नगर परिषद, जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र भूमि सुधार उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, आई.सी.डी.एस. विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम जिनपुरा निवासी लाल मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि मुझे इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 400 रूपया की भुगतान किया जाता था पर दिसम्बर 2024 से पेंशन की भुगतान नहीं किया जा रहा है। पेंशन की भुगतान करवाने की कृपा की जाए, ताकि बुढ़ापे का सहारा मिल सके। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम शंकरपुर निवासी अनिल सिंह द्वारा बताया गया कि अपने ही मौजा में 37 डीसमल जमीन निता कुमारी से माह मई 2025 में खरीद की गई थी, जिसे सिकन्दर सिंह एवं अवध बिहारी उक्त जमीन पर कब्जा किये हुए है तथा दाखिल खारिज होने से रोक लगा दिया गया है। उक्त जमीन को जांचोपरांत दबंग व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित न्याय दिलवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष करपी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। वहीं करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम टेकारी निवासी प्रेम पासवान द्वारा बताया गया कि मैं भूमिहिन एवं विकलांग व्यक्ति हूँ। मेरे पूर्वजों के जमीन पर महेश पासवान अपने दोनों पुत्र को सर्वे में नाम करवा लिया है। इस मकान के अलावे मुझे रहने की भूमि भी नहीं है। उक्त जमीन पर मुझे जीवन वसर करने के लिए न्याय दिलवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष करपी को भू समाधान दिवस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट