अरवल -जन सुराज पार्टी के रंजय कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद्,अरवल सह सदस्य ,प्रदेश कोर कमिटी, सह मगध प्रमंडल चुनाव समिति, सदस्य,जन सुराज पार्टी, बिहार ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बिहार में बिहार सरकार के द्वारा निकट बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने जनता को चुनावी प्रलोभन देने के ख्याल से125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा किया है जो पूर्ण रूप से जुमला बाजी और चुनावी स्टैंड है। सर्व विदित हो कि बिहार में गरीब गुरबा को स्मार्ट मीटर लगाकर आर्थिक रूप से तंग तबाह किया जा रहा है। जिस गरीब के पास आर्थिक संकट है ।वह गरीब गुरबा बिजली की उजाला में नहीं रह रहा है या पूर्ण रूप से अंधकार में जीवन यापन कर रहा है ,लेकिन सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया केवल चुनाव आते ही गरीबों की वोट लेने के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कह कर प्रलोभन देने और गुमराह किया जा रहा है।
बिहार राज्य में कितने लोगों को अनावश्यक रूप से गलत बिजली बिल का रसीद निर्गत किया गया है उसका समाधान आज तक सरकार के द्वारा नहीं किया गया। बिहार सरकार के द्वारा गलत बिजली बिल के आधार पर उनके पदाधिकारी ने गरीब गुरुवे एवं लोगों की बिजली की लाइन काटकर अंधकार में रखा जा रहा है लेकिन संशोधन करने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है जो इससे स्पष्ट साबित होता है की 125 यूनिट बिजली देना बिहार विधानसभा चुनाव का चुनावी स्टैंड और प्रलोभन है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लाखों लाख में उगाही किया जा रहा है जनता से फिर भी सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।विधि व्यवस्था लाइन इन ऑर्डर फेल है। आज के दिन प्रतिदिन आम जनता से लेकर व्यवसायिक दुकानदार,अधिवक्ता ,पत्रकार, महिलाओं, चुन चुन कर हत्या किया जा रहा है।
बिहार में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं ,बिहार सरकार के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल है । इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है कोई सुविधा प्रदान नहीं किया जा रहा है बिहार सरकार के द्वारा युवा आयोग गठन दिखावटी है चुनावी प्रलोभन है चुनावी स्टैंड है इससे युवाओं को गुमराह करने का एक साजिश है सरकार में रहते हुए इस प्रकार का कोई काम नहीं किया गया लेकिन चुनाव आते ही लोक लुभावना देना शुरू कर दिया गया । बिहार सरकार को जनता ने वोट से जवाब देने का काम करेगा। इसी तरह से भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक के माइनॉरिटी कॉलेज को अवैध तरीका से लंबे समय से और सामाजिक तत्वों के बल पर कब्जा किए हुए हैं लेकिन भाजपा के दबाव में आकर बिहार सरकार ने दबंगई को संरक्षण प्रदान किया गया है।
इस पर प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष, जिला परिषद्,अरवल रंजय कुमार ने लोगों को बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के विचारधारा एवं नीति सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जी ने अपनी बहुमूल्य समय देकर बिहार में भ्रष्टाचार, घूसखोरी, भ्रष्ट परीक्षा नीति भ्रष्ट शिक्षा नीति के विरुद्ध बिहार वासियों को संगठित कर आगे की बढ़ाने की रास्ता बताने का काम कर रहे हैं। जिसमें लोगों को सबसे पहले पलायन को रोका जाएगा। बुजुर्ग का पेंशन ₹2000 दिया जाएगा। महिलाओं को सस्ता ऋण मात्र 4% पर दिया जाएगा। 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। किसानों की बेहतर खेती के लिए मनरेगा के मजदूरों से जोड़ा जाएगा। लोकतंत्र में दिए गए अधिकार को वर्तमान सरकार के द्वारा लाठी तंत्र के माध्यम से आवाज बंद किया जा रहा है ऐसी व्यवस्था को ध्वस्त किया जाएगा।
शराबबंदी के नाम पर गरीब गुरबा को गैर कानूनी तरीके से जबरन जेल भेजा जा रहा है ।इस प्रकार के कानून को ध्वस्त किया जाएगा। वर्तमान बिहार सरकार के द्वारा जनप्रतिनिधियों की अधिकार को छीना जा रहा है उसे पर रोक लगाने का कार्य किया जाएगा। बिहार में भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन कितने लोगों को दिया गया सरकार सूची जारी करें । तथा जाति जनगणना के आधार पर सरकार ने 94 लाख परिवारों को 2- 2 लाख रुपया देने की घोषणा किया था ,कितने लोगों को दिया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट