नवादा : साइबर पुलिस की एसआईटी ने जिले में फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष कुमार (28) और अखिलेश सिंह (48) को रूपौ थाना क्षेत्र के तेलारी गांव से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों से 41,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इनके पास से एक टैबलेट, दो स्मार्ट मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और 14 एटीएम कार्ड मिले। साथ ही 14 पासबुक, विभिन्न पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और दिल्ली मेट्रो कार्ड बरामद हुए।
आरोपियों का तरीका था कि वे लोगों को नामी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का झांसा देते थे। पहले उपभोक्ताओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी और बैंक डिटेल मांगते थे। फिर फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 5000 रुपये की ठगी शुरू करते थे। बाद में विभिन्न बहानों से लाखों रुपये ऐंठ लेते थे। गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के मोबाइल से ठगी के कई सबूत, ट्रांजैक्शन डिटेल और फर्जी दस्तावेज मिले हैं। पुलिस अब इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
तेलारी गांव के निवासी
दोनों आरोपी रूपौ थाना क्षेत्र के तेलारी गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक मनीष का बायां हाथ करंट लगने से सूख चुका है, लेकिन वह एक हाथ से ही कुशलता से ठगी करता था। साइबर थाने में 15 जुलाई को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए सीनियर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया।
पुलिस टीम रही शामिल
एसआईटी में साइबर थाने की सब इंस्पेक्टर नेहा कुमारी, पीटीसी नितेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। एसपी के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। आरोपी लोन दिलाने का झांसा देकर कई राज्यों में लोगों से ठगी कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट