नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के गुलरियातरी निवासी रंजित कुमार से साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 02 लाख 44 हजार 687 रुपये की ठगी कर ली। ठगी की शिकार रंजित कुमार ने साइबर थाना पहुंच आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवायी है जिसमें पीड़ित रंजित ने बताया कि उसके मोबाइल पर एसओटीसी ट्रेवल लिमिटेड के टेलीग्राम चैनल से मैसेज कर संपर्क किया गया।
साइबर अपराधियों ने झांसा देते हुए पार्ट टाइम जॉब दिलाने की बात कह दो लाख 44 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी गयी राशि कई ट्रांजेक्शन के माध्यम से विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाया गया। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाते हुए साइबर थाना पहुंच आवेदन दे रुपये बरामदगी का गुहार लगायी है। साइबर थाना की पुलिस आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट