अरवल – सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के सचिव सुबोध यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के ठीक पहले जुमलों की बारिश कर रहें हैं.बिहार में देश भर में सबसे महंगी दर पर बिजली मिल रही है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर जिसे आम जनता खून चूसने वाली मशीन कह रही है.जिससे लोग बेहद परेशान हैं.बिजली बिल में भारी अनियमितता है.लोग रिचार्ज करने के बावजूद अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं.बिजली-पानी लोगों को मूलभूत जरूरतों में से है.उसे प्रीपेड करना जन विरोधी है और लोक कल्याणकारी सरकार के स्वरूप के ही खिलाफ है।
जिसे नीतीश कुमार बिजली कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने और अधिकारियों व नेताओं को कमीशन के लिए बिहारी आवाम पर थोप दिए हैं। और अब चुनाव के ठीक पहले जनता को भ्रमित करने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की जुमलेबाजी कर रहें हैं.पहले बिजली महंगी करते हैं और चुनाव के वक्त सस्ती करने की राजनीतिक धूर्तता.बिहारी आवाम को राहत देना है तो सबसे पहले बिहार भर में जनांदोलनों के माध्यम से उठ रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने की मांग के साथ 200 यूनिट बिजली फ्री करे सरकार। ऐसे भी जनता भाजपा-जदयू की चाल समझ चुकी है। इस कुशासन की सरकार को जाना है।
बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज बची ही नहीं है.आज 12 बजे तक बिहार में पटना राजधानी के बड़े अस्पताल पारस के आईसीयू में भर्ती मरीज के साथ पांच लोगों की हत्या कर दी गई है.और बिहार के पुलिस पदाधिकारी मौसम और किसानों को अपराध के लिए दोष दे रहें हैं.कह रहें हैं कि किसानों के पास कोई काम नहीं है इसलिए हत्याएं हो रही है.ऐसी बेपरवाह सरकार को जनता सबक सिखायेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट