अरवल – शैलेश कुमार सिंह, सचिव ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के द्वारा अरवल जिला में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जीविका परियोजना द्वारा किए जा रहे गतिविधियों का अवलोकन किया गया। सर्वप्रथम अरवल प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के बारा गांव में गुंजन जीविका दीदी द्वारा संचालित जीविका दीदी की नर्सरी का भ्रमण किया गया, जिसमें उन्होंने गुंजन जीविका दीदी से नर्सरी के रोजगार से हुए बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से निरीक्षण किया और नर्सरी के रोजगार को और अधिक बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
नर्सरी भ्रमण करने के बाद सोनवर्षा पंचायत के प्रसादी इंग्लिश गांव में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अति महत्वकांक्षी सतत् जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनके कार्यों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी धनमनियां देवी जो कि सब्जी के रोजगार करके अपने बदलाव की कहानी बयां की वहीं ललिता देवी और मिनता देवी जो कि श्रृंगार दुकान और किराना दुकान के रोजगार को करके अपनी जिंदगी के बदलाव की कहानी सचिव महोदय को बताते हुए जीविका परियोजना को दिल से धन्यवाद दिया है।
सचिव महोदय के द्वारा अरवल प्रखंड के अंतर्गत जीविका परियोजना द्वारा संचालित गरिमा जीविका महिला संकुल संघ का भी भ्रमण किया गया। संकुल संघ में जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी के द्वारा पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। सचिव महोदय और संकुल संघ की अध्यक्ष सुनीता देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके संकुल संघ की बैठक की शुरुआत कि गई। बैठक के दौरान सचिव महोदय के द्वारा संकुल संघ में चल रही आजीविका गतिविधियों पशुपालन, कृषि, जीविका दीदी की रसोई, गैर कृषि कार्य, का अवलोकन किया गया।
बैठक के दौरान संकुल संघ में उपस्थित जीविका दीदियों द्वारा जीविका से जुड़कर अपने जिंदगी में आये सकरात्मक बदलाव के अनुभवों को साझा किया गया। इनके द्वारा सभी संकुल संघ की जीविका दीदियों को और अधिक से अधिक रोजगार को करने के लिए प्रेरित किया गया और लखपति बनने की शुभकामनाएं दी गई। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, डी आर डी ए निदेशक रितेश कुमार, अतुल कुमार पाण्डेय, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी-मनरेगा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक प्रशांत कुमार, प्रशिक्षण प्रबंधक मो. ईमरान हुसैन, अधिप्राप्ति प्रबंधक गौरव कुमार, प्रबंधक संचार अशोक कुमार सहित अन्य कई जीविका जिला और प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट