उत्तर प्रदेश : प्रेमी के प्रेमिका की हत्या कर के चौकी जाकर सरेंडर कर पुलिस को घटना और शव की जानकारी दी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। मृतिका की पहचान मथुरा निवासी 23 वर्षीय मोनिका के रूप में हुई है। आरोपी युवक आगरा के फतेहपुर का रहने वाला है। तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रंसंग चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी मोनिका (23) और आगरा के फतेहपुर का रहने वाला राहुल (24) के बीच 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोनिका कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी और प्रेमी राहुल पास की दुकान में मेहंदी लगाने का काम करता था। इस बीच दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद राहुल प्रेमिका मोनिका के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। मोनिका राहुल पर शादी का दबाव बना रही थी।
प्रेमिका के द्वारा शादी के लिए दवाब बनाये जाने के कारण से राहुल काफी परेशान था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था और उसने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। राहुल ने 23 वर्षीय प्रेमिका की हत्या कर के खुद थाना जाकर पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर के घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना के सम्बन्ध में राहुल ने बताया कि मोनिका शादी के लिए दवाब बना रही थी इसी को लेकर हमलोगों में झगड़ा हो गया फिर मैंने गुस्से में उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।