बिहार में बढ़ते अपराध के बीच नवादा के नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना के अनुसार एक महिला के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह गोंदपुर टीओपी पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया था। जिसको ट्रैक कर के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता का मोबाइल बरामद किया है।
नगर थाना पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार सुबह करीब 11 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में नवादा एसपी ने बताया कि नगर थाना और गोंदपुर टीओपी की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। वहीँ, उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए जाँच कर रही है।