नवादा : जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। तेज-आंधी तूफान कहर बरपा रहा है तो नदियां सीना तान कर उमड़ रही है। आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है। इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने से रुपौ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में महिला समेत दो की मौत हो गयी।
मृतकों में बड़की दुआरी गांव की कमला देवी (55) पति उमेश यादव और रूपौ गांव के बम यादव शामिल हैं। दोनों खेतों में काम कर रहे थे। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजा की मांग को ले रूपौ चामुंडा मंदिर पथ के पास जाम कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम वापस लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट