नवादा : जिले में आपराधिक घटनाओं के साथ दुष्कर्म मामले लगातार वृद्धि हो रही है। किसी किसी मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज अपनी पीठ खुद थपथपाने में भले ही लगी हो लेकिन अधिकांश मामलों पुलिस के हाथ खाली हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के भदौनी का है जहां लखनऊ से इलाज करा कर घर वापस लौट रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़िता के साहस व दुष्कर्मियों को सबक सिखाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे पुलिस को न केवल झुकना पड़ा बल्कि चौबीस घंटों के अंदर चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि रोह प्रखंड क्षेत्र की युवती लखनऊ से इलाज करा वापस घर लौटने के क्रम में सद्भावना चौक पहुंची ही थी कि टोटो पर पूर्व से बैठे चालक समेत चार युवकों ने जबरन बैठा भदौनी पानी टंकी के पास बंद पड़े घर में लेजाकर जबरन बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने गोंदापुर टीओपी पहुंच अपनी आपबीती सुनाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन वह भी हार मानने वाली कहां थी सो सूचना नगर थाना को दी। खबरें वरीय अधिकारियों को दी गयी तथा पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि की तब कहीं पुलिस सक्रिय हुई।सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में छापामारी आरंभ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर कुल चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दुष्कर्मियों की पहचान रसूल नगर निवासी मो. असलम अंसारी के पुत्र मो. मुमताज, सुलेमान नगर के मो. नसीर का पुत्र मो. समीर व गोंदापुर के मो. टेन का पुत्र मो. अरमान व मो. इलियास का पुत्र मो. शमीम के रूप में की गयी है। पीड़िता का बयान न्यायालय में कलमबंद कराया गया है। सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने की है।
भईया जी की रिपोर्ट