अरवल – केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा 2025 का स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 02बजे अपराह्न तक बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद की रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई।
परीक्षा केन्द्र फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल परीक्षार्थी की संख्या 900 के विरूद्ध 700 उपस्थित एवं 200 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल से कुल परीक्षार्थी की संख्या 600 के विरूद्ध 461 उपस्थित एवं 139 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल परीक्षार्थी की संख्या 800 के विरूद्ध 619 उपस्थित, 181 अनुपस्थित एवं 01 फर्जी परीक्षार्थी निष्कासित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल परीक्षार्थी की संख्या 600 के विरूद्ध 483 उपस्थित एवं 117 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल परीक्षार्थी की संख्या 500 के विरूद्ध 381 उपस्थित एवं 119 अनुपस्थित रहे। जिले के केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा में कुल परीक्षार्थी की संख्या 3400 के विरूद्ध 2644 उपस्थित, 756 अनुपस्थित एवं 01 फर्जी परीक्षार्थी पाये गये।
जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के सफल संचालन से संबंधित परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं कुशलतापूर्वक हो इसके लिए परीक्षा में प्रतिनियुक्त किये गये सभी वीक्षकों एवं पदाधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं एवं निदेशों से उन्हें अवगत करा दें।
वरीय उप समाहर्ता अरवल, गोविन्दा मिश्रा द्वारा एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से निरीक्षण के क्रम में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया, जो मनोहर कुमार के स्थान पर परीक्षा में बैठा था तथा अपना नाम धनराज कुमार, लखीसराय का रहने वाला बताया। इसे गिरफ्तार कर सदर थाना अरवल भेजा गया। केन्द्रीय चयन पर्षद को सूचित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट