नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने हाट पर छापामारी कर चार मोटरसाइकिल सवार से 520 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में दो को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार होने में सफल रहा। चार बाइक को जब्त किया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ कर दी गयी है।
बताया जाता है कि गश्त में रहे अधिकारी शानू कुमार को झारखंड जंगलों से चार मोटरसाइकिल सवार द्वारा नेमदारगंज की ओर महुआ शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में हाटपर के रास्ते की घेराबंदी कर दी गयी।पुलिस जवानों ने आगे पीछे चार मोटरसाइकिल आते देख सतर्क हो इंतजार करना आरंभ कर दिया।
नजदीक आते मोटरसाइकिल सवार चारों युवक पुलिस पर नजर पड़ते ही वाहन छोड़ फरार हो गया। सतर्क जवानों ने भाग रहे दो को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव के सुखदेव रविदास के 17 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार व श्रवण पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई। चारों मोटरसाइकिलों से 520 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट