नवादा : नगर के संकट मोचन के पास जलाल बुखारी मजार पर सदियों पुराना विशाल वृक्ष अचानक गिर गया। हादसे में मजार की मीनार और दीवार का बड़ा हिस्सा धराशाई हो गया। मजार के बाहर खड़ी कुछ बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। वैसे किसी विशेष नुकसान नहीं हुआ।
बताया जाता है कि अहले सुबह से जिले में हो रही रुक रुक कर बारिश व हवा के कारण मजार परिसर में लगे बड़े पेड़ की टहनी टूट गई। टहनी आकर मजार के गुम्बद व दिवाल पर आकर गिरने से गुम्बद व दिवाल का हिस्सा टूटकर गिर गया। दिवाल टूटने से बाहर लगी कई बाइकें क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोगवश मजार पर भीड़ नगण्य थी। आमतौर पर है मजार पर लोगों की भारी भीड़ होती है। बारिश के कारण काफी कम संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
भईया जी की रिपोर्ट