अरवल – प्रखंड के पहलेजा एवं बेलांव पैक्स के द्वारा मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।पहलेजा पैक्स में आयोजित आम सभा की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश द्वारा किया गया जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा उपस्थित रहीं। बेलांव में आयोजित आम सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मुलायम यादव ने की। आमसभा में पैक्स की कार्य विधि और प्रक्रियाओं से सदस्यों एवं किसानों को अवगत कराया गया। किसानों को पैक्स में धान और गेहूं देने में क्या परेशानी हुई और इसे कैसे दूर किया जा सकता है, इससे संबंधित सुझाव भी मांगे गए। कई सदस्यों ने पैक्स की कार्य प्रणाली को बेहतर करने की दिशा में अपना-अपना सुझाव दिया।
सभा में किसानों द्वारा पैक्स गोदाम निर्माण की मांग की गई।बेलांव में किसानों ने आम सभा बुलाने के लिए अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेलांव पैक्स में पहली बार आम सभा बुलाया गया है।इसके पहले सभी प्रक्रियाएं कागज पर पूरी हो रही थी। सभा में पैक्स अध्यक्ष ने सभी को भरोसा दिलाया किया कि पहलेजा एवं बेलांव पैक्स से सरकार द्वारा पैक्स में दी जाने वाली सभी तरह की सुविधाएं बहाल की जाएगी। शीघ्र ही बेलांव पैक्स को उर्वरक का लाइसेंस मिल जाएगा। पंचायत में पैक्स गोदाम निर्माण एवं कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति और गेहूं अधिप्राप्ति का पैसा ससमय सभी किसानों की खाता में भेज दिया गया है। पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवं बेलांव के युवा पैक्स अध्यक्ष मुलायम यादव की क्रियाकलाप से सभी किसान संतुष्ट दिखे।धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा संपन्न की गई। सभा में पहलेजा पैक्स के सदस्य राजकुमार, महेन्द्र सिंह, पशुपतिनाथ निराला, राघवेंद्र नारायण, रेणु देवी, बेलांव पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, सदस्य अर्चना देवी, टनमन पासवान, मंटू कुमार पटेल, वैजयंती देवी, नुनू सिंह,सावित्री देवी, प्रभा देवी, ललिता देवी, हरि नारायण सिंह, गौरीशंकर चौधरी, राम अनुग्रह सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट