अरवल – भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह ने सोनबरसा पंचायत के कोरियन, सतपुरा, प्रसादी इंग्लिश, बारा, बीकू बिगहा, सकरी, शाही मोहल्ला होते हुए कई गांव में मतदाताओं से मिलकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभी भी केवल फार्म ही भरे जा रहे हैं और किसी भी मतदाता को पावती फार्म नहीं दिया जा रहा है। बहुत सारे मतदाता निश्चित है कि अब उनका फार्म भरा गया है। इसके बाद कोई काम नहीं बचा हुआ है। उनको बीएलओ ने बताया कि अब कोई दिक्कत नहीं है। दस्तावेज देने की बारी आएगी तो देख लिया जाएगा। गांव में कई घरों में सभी परिवारों का फॉर्म नहीं भरा गया है। बीएलओ से बात करके उसे जल्दी भरने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन मतदाता के पास दस्तावेज हैं उसे दस्तावेज के साथ ऑनलाइन करने की बात कही गई। जबकि फार्म के साथ दस्तावेज कम भरे जा रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश/आदेश में कोई बदलाव नहीं लाया गया है । लेकिन जिला के पदाधिकारी के द्वारा नीचे बीएलओ के ऊपर जिस तरह से दबाव बनाए जा रहे हैं उससे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रह रहा है । इतना ही नहीं हर चीज के लिए बीएलओ को दोषी करार दिया जा रहा है। जबकि भ्रम की स्थिति पैदा करने वाले उच्च पदाधिकारी और चुनाव आयोग का ही रिपोर्ट है। चुनाव आयोग के आदेश के मुतलिक 11 दस्तावेज में से जमा करना है। सरकार आसान तरीके से जातीय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पदाधिकारी को निर्देश अभी तक नहीं दिया है। लिहाजा, भारी संख्या में लोगों का आवासीय एवं जातीय प्रमाण पत्र समय पर मिलने की गुंजाइश नहीं बनता है। इस वजह से दस्तावेज जमा करने के अभाव में भारी संख्या में लोगों का नाम कटेगा।
उन्होंने मतदाताओं से अपना नाम हर हाल में जुड़वाने की अपील की । इसके अलावा सचेत रहने का भी आह्वान किया। आने वाले अगले माह में हर हाल में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम गरीबों का कटेगा तो जोरदार आंदोलन तेज किए जाएंगे। उन्होंने कोरियम में पंचायत के सभी सक्रिय सदस्यों की मीटिंग की और उन्हें सभी मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए मदद करने का कार्यभार दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में जनता के समस्याओं का समाधान करने में जी जान लगा देने की जरूरत है । इस बात पर जोर देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग अपने पदाधिकारी के जरिए उनकी कमजोरी को उजागर करने वाले पत्रकारों को की आवाज मुकदमा करके बंद कर देना चाहते हैं तो यह सब होने वाला नहीं है। जमीनी स्तर पर सच्चाई को उजागर करने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता कार्यकर्ता एवं भाकपा माले के नेता कार्यकर्ता गांव-गांव में जनता से एकरूप होकर उनकी समस्याओं के समाधान में सहयोग कर रहे हैं। हर हाल में मतदाता सूची में नाम जुड़े इसके लिए अगले माह में जोरदार आंदोलन तेज करने की अपील की। साथ में भाकपा माले जिला के वरिष्ठ नेता कामरेड रामकुमार वर्मा, अशोक पासवान, जवाहर पासवान, उग्रेश पटेल, टीपन सिंह, पूर्व मुखिया शिवकुमार पासवान आम जनता के साथ अभियान में शामिल रहते हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट