राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद हुई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। बैंक मैनेज कंकड़बाग में रहते थे और निजी ICICI लोम्बार्ड बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यकरत थे। मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए थे। बाद में उसी दिन आधी रात परिजनों को फोन कर उन्होंने खुद के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही थी। लेकिन अब उनका शव पटना के बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं से मिला है। बताया जाता है कि पुलिस को पहले कुएं से कुछ दूर उनका चप्पल पड़ा मिला, फिर जब पुलिस ने कुएं में देखा तो उनका शव वहां पड़ा था।
ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर थे अभिषेक वरुण
पुलिस ने अभिषेक की स्कूटी भी बरामद की है और खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई। बता दें कि अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इस मामले में मैनेजर के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। उधर पुलिस को घटना के दिन यानी रविवार की रात का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें मैनेजर अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच जारी
जानकारी के अनुसार रविवार रात को वह पटना के ही रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे। वहां से रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन मैनेजर अभिषेक वहीं रुक गए। रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद से कंकड़बाग पुलिस उनको तलाश कर रही थी। तकनीकी अनुसंधान की मदद से ही पुलिस उनके शव तक पहुंची। फिलहाल मैनेजर की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच कर रही है।