अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के सफल संचालन हेतु संबंधित केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जायजा लिया गया। मालूम हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई 2025 एवं 03 अगस्त 2025 को एक पाली में 12 मध्याह्न से 02 अपराह्न तक बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद की रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन निर्धारित है। जिले में कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थी केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं नीला काला बॉल पेन ही लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेंगे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु जरूरी निदेश दिये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को निदेश दिया गया कि परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के अनुरूप उपस्कर आदि उपलब्ध हों।
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को निदेश दिया गया कि परीक्षा की तिथि को निर्वाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं कुशलतापूर्वक हो इसके लिए परीक्षा में प्रतिनियुक्त किये गये सभी वीक्षकों एवं पदाधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं एवं निदेशों से उन्हें अवगत करा दें।
केन्द्राधीक्षक नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों के लिए आयोग से प्राप्त आवश्यक सूचना जिसमें उत्तर पत्रक के संबंध में जो जानकारी अंकित है प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल को निदेशित किया गया कि परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर बाहर भीड़ नियंत्रण पर विशेष रूप से कार्रवाई करेंगे एवं परीक्षा केन्द्र के आस-पास अभिभावकों की उपस्थिति एवं पार्किंग आदि नहीं होनें देंगे। परीक्षा में गड़बड़ी एवं अन्य प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क संख्या 08826930507, 06337229494, 228984, 228008, 228191 पर दे सकते है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट