पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर है जिसमें एक मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। यह मुठभेड़ रानी तालाब थाना क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने इस कुख्यात को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उसने पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस अपराधी को गोली लगी है वो कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसे कस्टडी में ले लिया था। लेकिन इसी दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाते हुए फरार होने की कोशिश की जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मार पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव के एक बागीचे में अपराधियोंं का जुटान हुआ है। हाल में दुकानदार सनी कुमार से हुई लूट में ये सभी बदमाश शामिल थे और अगले अपराध की योजना के तहत वहां इकट्ठा हुए थे। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की गई, तभी अपराधिें ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने भी खुद के बचाव में गोलियां चलाई। जिसमें एक अपराधी के पैर में पुलिस की गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गई है। जबकि उसका एक अन्य साथी आलोक कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
राजधानी पटना में यह पुलिस का दूसरा एनकाउंटर है। हाल में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड में भी पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था। उस एनकाउंटर में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा मारा गया था। पुलिस राजा को हथियार बरामद करने के लिए पटना सिटी के मालसलामी ले गई थी। वहां राजा ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया। फिलहाल ताजा मुठभेड़ में पुलिस ने घायल अपराधी सूरज को कस्टडी में ले लिया है। बताया जाता है कि सूरज रानी तालाब के ही पैरपुरा गांव का रहने वाला है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है।