अरवल -बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी एवं संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने किया। बैठक में अरवल विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्ष शामिल हुए। अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही आगामी चुनावों में भाजपा की जीत का मजबूत आधार बनेगा।
कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। सभी मण्डल अध्यक्षों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। मजबूत संगठन ही मजबूत सरकार की नींव है। सभी कार्यकर्ताओं से संगठन की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया । जिला उपाध्यक्ष सह बूथ सशक्तिकरण जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा तभी सार्थक होगा, जब हर बूथ पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हो। इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपने बूथ को सशक्त करने का संकल्प लेना होगा।
बैठक में 25 सदस्यीय टोली के बूथवार आवंटन की समीक्षा, सत्यापन कार्य को ‘सरल ऐप’ पर अपलोड करने की प्रक्रिया, पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति, शक्ति केंद्रों की बैठक की तिथियों का निर्धारण, व्हाट्सएप ग्रुपों के गठन और डिजिटल नेटवर्किंग को सशक्त करने पर चर्चा की गयी । 25 सदस्यीय टोली की बूथवार सूची भी कार्यकर्ताओं को पढ़कर सुनाई और उसका फीडबैक लिया। बैठक में जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, विधानसभा संयोजक जय साहू, विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स, जिला प्रवक्ता शंकर सहनी, प्रवासी प्रभात द्विवेदी, रवि कुमार, मण्डल अध्यक्ष चन्दन खत्री, ब्रजेन्द्र सिंह, मुकेश भगत, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा, जिला कार्यालय मंत्री धनंजय रविदास उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट