अरवल – भाकपा माले अरवल का 12वां प्रखंड सम्मेलन अंबेडकर वाचनालय में संपन्न हुई। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने किया। सम्मेलन के पर्यवेक्षक के रूप में कामरेड अवधेश यादव थे । इस दौरान 27 सदस्य प्रखंड कमेटी की गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें महेंद्र प्रसाद को प्रखंड सचिव चुना गया।बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी दिवंगत साथी को 1 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि देकर सम्मेलन की शुरुवात हुई।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अरवल के विधायक व राज्य कमिटी सदस्य महानंद सिंह ने कहा कि देश में संविधान लोकतंत्र पर हमले तेज कर दिया गया है। भाजपा जदयू की सरकार ने देश को तानाशाही की ओर ले जा रही है । चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण संविधान से मिले अधिकार को खत्म करने के लिए कदम उठाया है।जो लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है।
बिहार में 20 साल से जदयू भाजपा की सरकार वही मतदाता सूची से चुनाव जीतते आई है। आज महागठबंधन की लोकप्रियता को देखकर घबराई भाजपा सरकार एक महीने के अंदर पुनरीक्षण करवा रही है । इस चुनाव में हमलोगों का चुनौती और बढ़ गया है। हमलोगों को सभी गरीबों को नाम ना कटे इसके लिए पहल करनी चाहिए। गांव गांव गली मुहल्ले में बैठक कर सरकार के द्वारा गरीबों ,पिछड़ों को बोट से वंचित करने व नागरिकता समाप्त करने की साजिश को बताना होगा। इस सम्मेलन में अरवल प्रखंड के सभी लोकल कमिटी सदस्य व ब्रांच सचिव उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट