नवादा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने रविवार को जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के उर्दू विद्यालय रजहत का औचक निरिक्षण किया। तत्पश्चात जिले के गोनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मगध क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याएं सुनीं। रजहत गांव के उर्दू विद्यालय में कक्षाओं, बाथरूम, और रसोईघर का निरीक्षण किया।
दरअसल, एस. सिद्धार्थ गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मगध क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याएं उनके साथ बेंच पर बैठकर सुनी। सिद्धार्थ की इस प्रकार की सादगी से शिक्षक काफी प्रेरित दिखे साथ ही शिक्षकों के तबादले के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए, लोगों की समस्या सुनते हुए उन्होंने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जो शिक्षा के डिजिटलकरण को प्रोत्साहित करने वाला कदम है।
उन्होंने रजहत गांव के उर्दू विद्यालय में कक्षाओं, बाथरूम और रसोईघर का निरीक्षण किया और सब कुछ व्यवस्थित पाया। इसके बाद, एक मदरसे में बच्चों से मुलाकात कर “सलाम वालेकुम” कहकर उनका स्वागत किया, जिससे बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक जवाब दिया।
भईया जी की रिपोर्ट