नवादा : हिसुआ नगर परिषद में नाला निर्माण पर भारी भरकम राशि खर्च किए जाने के बावजूद परेशानी कमने का नाम नहीं ले रही है। कारण स्पष्ट है पानी निकासी की समुचित व्यवस्था का अभाव। जिले में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो रही है। ऐसे में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।
जी हां! यहां हम बात कर रहे हैं हिसुआ नगर परिषद का। नगर के रिहायशी इलाका थाना के सामने गली बार्ड नंबर 15 का दृश्य है। प्रतिदिन नाली का पानी रोड पर बहता रहता है। इसपर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरने पर विवश होना पड़ रहा है। आवश्यकता है संज्ञान लेकर लोगों को हो रही परेशानी दूर करने की।
भईया जी की रिपोर्ट