अरवल – ठगी के मामले में अरवल पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी अरवल पुलिस के द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर दिया गया है इसमें बताया गया है कि 09 जुन को समय करीब 02:15 बजे रवि कुमार रंजन पिता-स्व० अम्बिका शर्मा, ग्राम-शिवनगर, थाना-करपी, जिला-अरवल दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अरवल से पैसा निकालकर बैंक से बाहर जा रहे थे तो उसी बीच दो अज्ञात अपराधकर्मी रवि कुमार रंजन को अपनी बातों में उलझा कर 75000/- रूपया का हेराफेरी कर लिया।
इस संबंध में अस्वल थाना कांड सं0-216/2025, 09.जून2025, धारा-303(2) दर्ज किया गया। कांड में ठगी गई रूपया को बरामद करने एवं अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए 11जुलाई को कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को बैदराबाद टी०ओ०पी० के पास से गिरफ्तार किया गया।
इसे किया गया गिरफ्तार
प्रवीण कुमार यादव पिता सुरेश यादव, ग्राम-पिपरा, थाना-रामकृष्ण नगर, जिला-पटना अजित कुमार पिता-हरदेव सिंह, ग्राम-पिपरा, थाना-रामकृष्ण नगर, जिला-पटना रोहित कुमार पिता-उपेन्द्र राम, ग्राम-पिपरा, थाना-रामकृष्ण नगर, जिला-पटना
किया गया बरामद
प्रवीण कुमार के पास सेः- एक हुंडई कार पंजीकरण संख्या 0- PB40A5794, एक एमआई कंपनी की ,मोबाईल एवं 19 हजार रूपया। अजित कुमार के पास से एक की पैड मोबाईल एवं 4000/- रूपया रोहित कुमार के पास सेः- एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट