नालंदा : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में शनिवार सुबह बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक महिला की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी है। साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या की गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव निवासी 60 वर्षीय विधवा सुशीला देवी का परिवार से साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच शनिवार की सुबह सुशीला देवी खेत में धान रोपनी का निरीक्षण करने जा रही थीं, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद वो अचेत होकर गिर गई। ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुशीला देवी के बेटे सोनू कुमार ने अपने चचेरे भाई नीलेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। सोनू कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही नीलेश ने जान से मारने की धमकी दी थी। सूचना के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चार कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में चचेरे भाइयों समेत कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को बताए गए हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।