नवादा : मजलिस उलेमा वल उम्मह ज़िलाध्यक्ष मौलाना वसी अहमद सलफ़ी के अनुसार मजलिसुल उलमा के दस्तूर के अनुसार, ज़िले के सभी धर्मावलंबी इसके सदस्य हैं, इसलिए ज़िले के सभी वयस्क मुसलमानों से अनुरोध है कि वे संगठन की वार्षिक चुनाव बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपना समय दें।
मजलिस उलेमा उम्मह ज़िला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ज़िले के सभी विचारधाराओं के संयुक्त मंच “मजलिस उलेमा वल उम्मह ज़िला नवादा” की वार्षिक संगठनात्मक चुनाव बैठक रविवार, 13 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से होटल सरदार गार्डन अंसार नगर, नवादा में आयोजित की जाएगी।
ये बातें संगठन के महासचिव हाजी सनाउल्लाह डुमरी ने कही। उन्होंने कहा कि निमंत्रण देने आदि की जिम्मेदारियां बांट दी गयीं है। वोटिंग का आखिरी समय दोपहर 12:00 बजे होगा। चुनाव आयोग ने एडवोकेट बरकतुल्लाह खान को और एडवोकेट फैयाज उर्फ सरफरार और एडवोकेट महताब उर्फ छोटु वकील को सहायक नियुक्त किया है।
मतपत्रों का वितरण शहाब आलम साजिद हुसैन एवं शौकत रशीदी द्वारा किया जाएगा। मतगणना अधिकारियों में मुफ्ती अब्दुल हई, आरिफ हुसैन खान, अब्दुल्ला आजम और कारी अनवर जकी के नाम तय किये गये हैं। मजलिस उलेमा के कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह कासमी ने जिले के तमाम मस्जिदों के इमाम, मस्जिदों के अध्यक्ष व सचिव ,सामाजिक कार्यकर्ता सभी मदरसा के अध्यक्ष व सचिव को आमंत्रित करते हुए कहा कि चुनाव में भाग लेकर इसे कामयाब बनाएं।
भईया जी की रिपोर्ट