अरवल – बिहार कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी। आयोग में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बिहार युवा आयोग के गठन को एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। साथ ही इस फैसले को लेकर उनका आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस आयोग के गठन से न केवल बिहार के युवाओं को रोजगार, शिक्षा और कौशल विकास के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत मंच भी स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस पहल का भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने हार्दिक स्वागत किया है। बिहार युवा आयोग युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल उनके भविष्य को उज्जवल करेगा, बल्कि बिहार के समग्र विकास में भी योगदान देगा। एनडीए गठबंधन की डबल इंजन की सरकार हमेशा से युवाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है, और यह आयोग सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के हमारे संकल्प को और मजबूगत करता है।
“बिहार युवा आयोग के गठन से राज्य के युवाओं को नई दिशा और अवसर मिलेंगे, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने के साथ-साथ बिहार के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकेंगे। बधाई देने वाले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, संजीत सिंह, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जितेश सिंह, संगीता कुशवाहा, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जय साहू, राहुल वत्स, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट