अरवल -मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा 11 जुलाई को 10:30 बजे पूर्वाह्न में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि अंतरण से संबंधित जिला मुख्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजस्व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम कराने निमित मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक की कार्यवाही उपलब्ध करायी गई है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जाने वाली पेंशन की राशि माह जून से 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह किया गया है। मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 11 जुलाई 2025 को समय 10:30 बजे पूर्वाह्न में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को डी.बीटी. के माध्यम से राशि अंतरित की जायेगी।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 60 प्रतिशत पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें मुख्यमंत्री के माध्यम से होने वाले अंतरण का कार्यक्रम टी.वी., लैपटॉप, स्मार्ट फोन इत्यादि के माध्यम से जुड़कर देख व सुन सकेगें। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष, प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री/ प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में कार्यक्रम अपेक्षित है। जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कराते हुए कार्यक्रम का सफल कराना सुनिश्चित करेंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट