पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। विपक्ष कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला कर रही है। इस बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बयान देकर सियासी हलचल को बढ़ा दी है। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सजग और सतर्क हैं, लेकिन वे कहां-कहां जाकर अपराध रोकेंगे?
मीडिया से बातचीत करते हुए भागलपुर जिले के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सजग और सतर्क हैं, लेकिन वे कहां-कहां जाकर हत्या रोकेंगे? हत्या तो आम बात है। भाई-भाई में भी लड़ाई हो जाती है, लाठी मार दी जाए तो मर जाता है। सरकार और प्रशासन क्या कर लेगी। पुलिस और सरकार दोनों पूरी तरह से एक्टिव होकर अपना-अपना काम कर रही है।