पटना : पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने शूटर उमेश यादव, साजिशकर्ता अशोक शाह को गिरफ्तार कर मामले में आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास को एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीँ, दूसरी ओर यह हत्याकांड राजनीतिक रूप लेने लगा है। सत्ताधारी जेडीयू द्वारा इस घटना में विपक्षी महागठबंधन का हाथ होने की आशंका जताते हुए सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।
कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन राजनीतिक साजिश रच कर इस तरह की घटना को करवा रहा है। उनकी साजिश का जल्द खुलासा होगा। पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है। किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए रणनीतिक और राजनीतिक साजिश तो नहीं हो रही है। पुलिस इन सारे पहलुओं पर निश्चित रूप से गहन जांच पड़ताल करेगी। हत्याकांड में शामिल अपराधियों के तार महागठबंधन से जुड़ रहे हैं। इससे ये शंका और गहरा रही है कि सरकार की छवि को धूमिल करने और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी घटना राजनीतिक साजिश के लिए ऐसी घटना कराई जाने की साजिश भी हो सकती है।