-जर्जर भवन से लेकर अभिलेखों का किया निरीक्षण
नवादा : नगर स्थित अंग्रेजों के ज़माने का विख्यात शिक्षण संस्थान गांधी इंटर विद्यालय के कक्षाओं में छत से बरसात का पानी फुहारे की तरह गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सदर विधायक विभा देवी ने संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय भवन से लेकर आवश्यक पंजियों में भी गंभीर त्रुटियाँ पाई गई जिसपर विधायक ने प्रभारी प्राचार्य से अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य भवन के सभी चौदह कमरों की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए विभागीय पत्राचार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सभी कक्षाओं के छतों से पानी की धार चलने और जगह जगह प्लास्टर उखड़ने से बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है किन्तु विद्यालय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। भवन 1917 से भी पहले का निर्मित बताया जाता है जिसका आज की तारीख में ऐतिहासिक महत्व है । पुरातत्व विभाग की नजर में भी यह भवन महत्वपूर्ण होना चाहिए किन्तु इसकी बदतर स्थिति देखकर लगता है किसी को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता , शिक्षा विभाग के कनीय अभियन्ता और स्थानीय क्षेत्र के कनीय अभियन्ता को मौके पर बुलाकर जर्जर भवन का निरीक्षण करवाया और इसकी मरम्मति के लिए आवश्यक सुझाव देने को कहा।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी तलब किया गया किन्तु वे नवादा में उपलब्ध नहीं थे। पंजियों की जाँच के क्रम में पाया गया कि छात्रों की उपस्थिति पंजी पर चार-चार महीने से कोई अटेंडेंस नहीं बनाया गया है। यहां तकरीबन 25 सौ छात्रों का नामांकन है किन्तु उपस्थिति सैकड़ा तक भी नहीं पहुँच पाता है । कक्षाओं की दीवारों पर बृक्षों की जड़ें फैली हुई देखी गई जिससे पता चलता है कि यहां वर्षो से वाइट वाश तक नहीं किया गया है। विधायक ने कहा कि स्कूल में करोड़ों रूपये का निजी फंड मौजूद है बावजूद विद्यालय प्रबन्धन की ओर से घोर लापरवाही बरती जा रही है।
उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वर्षो से दीवार खड़ी कर दी गई जो अब गिरने भी लगा है किन्तु इसे पूरा नहीं किया गया जबकि लाखो रूपये की लागत इसमें लग चुका है। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय फंड का सदुपयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य अमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार, सुरेन्द्र यादव, विवेक यादव समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट