अरवल -भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद , अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक किया । जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने और उनके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संकल्प दोहराया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को सही सम्मान दिया है। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है। भाजपा ने ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को बिहार के मुख्यमंत्री भी बनाया था और भाजपा समर्थित कर्पुरी जी के सरकार ने बिहार में अतिपिछड़ी सहित अगड़ी जाति के लोगो को भी आरक्षण देकर समाजिक न्याय किया था।
भाजपा ही अत्यंत पिछड़ा वर्ग का राजनीति, सामाजिक और आर्थिक सुधार कर सकता है। इसी के उद्देश्य से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बैनर तले हम लोग घूम-घूम कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग समाज के बीच में संदेश दे रहा हूं। उन्होंने कहा की आज भी भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद , लोकसभा सांसद, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधान परिषद के सदस्य, बिहार विधानसभा के सदस्य बनाये हुए हैं। लेकिन विपक्ष में बैठे दलों की बात करें तो किसी ने भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग को उचित सामान नहीं दिया है । राष्ट्र में जितने भी अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के महापुरुष हुए हैं उनके मार्गों पर चलकर भाजपा ने जनकल्याण का काम किया है, एवं सभी महापुरुषों को उचित सम्मान देने का भी काम किया है।
इसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, जननायक कर्पूरी ठाकुर, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सहित दर्जनों शोषित वंचितों की आवाज और राष्ट्र चिन्तक को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया है। कांग्रेस ने तो भारत रत्न अपने एक ही परिवार को दे दिया है। केंद्र हो या राज्य की सरकारों में ही अतिपिछड़ी को आरक्षण दिया गया है, यही नहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतू केंद्रीय स्तर पर आयोग बनाया गया है अब जरूरत है कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को समीक्षा कर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए नई व्यवस्था बनाने का।
इस मौके पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी, जीत कुमार, प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी, निशांत कुमार, रम्भु पंडित, जयकेश ठाकुर , मुन्नी चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी , शैल कुमारी चंद्रवंशी, सुजीत कुमार चंद्रवंशी, विश्वजीत कुमार चंद्रवंशी, सुमन देवी , राजकुमार चंद्रवंशी, निखिल चंद्रवंशी, गौरव कुमार, संतोष कुमार, अजय चंद्रवंशी, सुदर्शन सिंह, मनोज सिंह, रामनाथ मिस्त्री, हरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, चंदन कुमार, संजीत कुमार गांधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट