नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव के पास अनियंत्रित हाइवा ने यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उपचालक की मौत हो गयी जबकि कि यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि हवा हवाई बस झारखंड राज्य के बासोडीह से अकबरपुर के रास्ते पटना जा रही थी। बरेव मोड़ के पास अचानक नेमदारगंज की ओर से आ रही हाइवा चालक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उपचालक बजरंगी की मौत घटनास्थल पर हो गयी।
घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन प्रबंधक के हवाले कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।