नवादा : डीएम के लाख प्रयास के बावजूद जिले में रविवार को ताजिया उठाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के दौरान 11000 वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से 8 युवक झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दीरी गांव की बतायी जाती है।
बताया जाता है कि ताजिया जुलूस को गांव में घुमाया जा रहा था। जुलूस के साथ झंडा लेकर चल रहे युवक का स्पर्श ग्यारह हजार तार से होते ही साथ चल रहे आठ युवक उसकी चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर विद्युत संबंध विच्छेद कराया सभी जख्मियों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में भर्ती सभी जख्मी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।घायलों की पहचान काजल कुमार 26, अर्जुन चौधरी 25, राजीव कुमार 25, करको कुमार 26, नीतीश कुमार 26, सुबोध कुमार 24, मसुदन मांझी 26 व संजय मांझी के रूप में की गयी है।
बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने
ग्रामीणों के अनुसार काफी लम्बे समय से बिजली का तार झूलने की सूचना बिजली विभाग को दी जाती रही लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बरकरार रही और आखिरकार घटना घटित हो गयी। गनिमत रही की किसी की मौत नहीं हुई। ऐसा तब हुआ जब डीएम बार-बार बिजली विभाग को तार दुरुस्त करने की हिदायत बिजली विभाग को दे रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट