नवादा : रामायण कालीन सप्तर्षियों की तपोभूमि रजौली पवित्र माह सावन आने से पहले बाबा याज्ञवल्क्य ऋषि और लोमस ऋषी पहाड़ी पर महर्षियों की तपोस्थली गुफा के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ करा दिया गया है। ऐसा श्रावण मास में लगने वाले मेले को लेकर किया जा रहा है। तपोभूमि पर कुछ आवश्यक मरम्मती किए जा चुके हैं।
याज्ञवल्क्य ऋषि तपोस्थली में भगवान सूर्य देव के प्रतिमा के साथ महर्षि याज्ञवल्क्य ऋषि की प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया है । स्थापित प्रतिमा का अनावरण होना शेष है। पहाड़ पर तपोस्थली के ठीक पश्चिम शिव जी की मंदिर का भी सौंदर्यीकरण के लिए कुछ मरम्मती के साथ रंगाई पुताई और पेंटिंग कराया गया है। सरमसपुर गांव के श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में बिजली लाइट लगा कर और भी इस मंदिर की सुंदरता बढ़ा दी है।
श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी के लिए चापाकल बाबा के तपोस्थली पहाड़ पर जाने वाला सीढी से सटे पश्चिम लगाया गया है। श्रावण पूर्णिमा वो रक्षाबंधन के दिन बाबा लोमस ऋषी व याज्ञवल्क्य ऋषि तपोस्थली पहाड़ पर लगने वाले मेला के लिए यहां आकर्षक और मनभावन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इस वर्ष मेले में आने वाले लोगों को नयी अनुभूति का अहसास होगा।
भईया जी की रिपोर्ट