नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला क्षेत्र के धीरौंध पंचायत की बैरिया टांड़ से स्कूटी के साथ 25 बोतल देशी महुआ एवं 5 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया । मौके पर शराब धंधेबाज गया जी जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार व उसकी भांजी मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसियायत गांव निवासी को देशी व इंग्लिश शराब के साथ स्कूटी वाइक को जप्त कर थाना लाया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि स्कूटी पर सवार मामा- भांजी घर घर शराब की होम डिलीवरी करती है। दोनों का क्षेत्र में लगातार भ्रमण जारी है। फिलहाल बैरिया टांड़ के पास शराब की आपूर्ति में व्यस्त है। सूचना के आलोक में क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों मामा-भांजी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट