अरवल- जिला निर्वाचन पदाधिकारीसह जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के नेतृत्व में अखल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के अरवल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलसार, व्लीदाद, कलेर के साथ अन्य बुधों का भी निरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की जिला पदाधिकारी द्वारा सनीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में मतदाताओं को बताया गया कि गणना प्रपत्र को आवश्यक स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करते हुए संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करायें। यह विशेष पुनरीक्षण का कार्य 27 जुलाई 2025 तक चलेगा, निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा कर लेना है।
जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई कि हर योग्य मतदाता अपना नाम गतदाता सूची में जरूर जड़वाएं, चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को गतदाता सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए लोग वोटर हेल्पलाईन नं0 1950 पर कॉल कर सकते है। मौके पर संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ बीएलओं एवं अन्य उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट