अरवल – निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में शुरू किये गये विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बी०एल०ओ० को लगाया गया है। शिक्षकों का चयन निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से किया जा रहा है। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में घोर लापरवाही बरतने वालो पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निदेशानुसार सख्त कार्रवाई की गयी है।
इसमें देवेन्द्र कुमार शर्मा, बी०एल०ओ० 164 प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बाँया भाग प्रखंड-कलेर को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। जबकि उपेन्द्र कुमार, बी०एल०ओ० उत्क्रमित म०वि० जोन्हा, प्रखण्ड-करपी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाई गई है।
जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा निदेशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में लगे सभी बी०एल०ओ०, बी०एल०ओ० सुपरवाईजर, एवं अन्य सभी कर्मी ईमानदारीपूर्वक पारदर्शी तरीके से कार्य को पूर्ण करेंगे, किसी भी तरह के लापरवाही बरतने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निदेशित किया गया है कि उक्त कर्मी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुये सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा गया है।
भईया जी की रिपोर्ट