नवादा : जिले के शिक्षा विभाग में एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। नवादा व वारिसलीगंज नगर परिषद के शिक्षकों को बढ़ा हुआ मकान किराए का भुगतान तो कर दिया गया लेकिन रजौली नगर पंचायत के शिक्षकों को इससे बंचित कर दिया गया। ऐसा किये जाने से रजौली नगर पंचायत के शिक्षक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।
बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के एसीएस सिद्धार्थ के नवादा आगमन पर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने नगर में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय नगर के लिए निर्धारित मकान भत्ता भुगतान किए जाने का अनुरोध किया था। तब उन्होंने इससे संबंधित आदेश निर्गत किए जाने का आश्वासन दिया था। आश्वासन के आलोक में पत्र निर्गत तो किया गया लेकिन इससे रजौली नगर पंचायत के शिक्षकों को बंचित कर दिया गया।
ऐसा किये जाने से रजौली नगर पंचायत के शिक्षक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। शिक्षक नेता अजीत कुमार ने इससे संबंधित पत्र एसीएस सिद्धार्थ को भेजकर रजौली से संबंधित विसंगतियों को दूर कर नगर पंचायत की शिक्षकों को भी नवादा, हिसुआ व वारिसलीगंज नगर परिषद के समान शिक्षकों को मकान भत्ता भुगतान करने से संबंधित आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट